गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. New Zealand PM announces ban on all assault rifles
Written By
Last Updated :वेलिंग्टन , गुरुवार, 21 मार्च 2019 (09:22 IST)

न्यूजीलैंड ने उठाया बड़ा कदम, सेमी-ऑटोमेटिक राइफलों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

न्यूजीलैंड ने उठाया बड़ा कदम, सेमी-ऑटोमेटिक राइफलों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध - New Zealand PM announces ban on all assault rifles
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्राइस्टचर्च आतंकी हमले के मद्देनजर देश में असाल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमेटिकक (अर्ध-स्वचालित) हथियारों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि मैं यह घोषणा कर रही हूं कि न्यूजीलैंड सभी सेमी ऑटोमेटिक हथियारों की बिक्री पर रोक होगी। हम सभी असॉल्ट राइफलों पर भी प्रतिबंध लगाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्च क्षमता वाली मैगजीन और राइफल से की जाने वाली गोलीबारी को तीव्र बनाने वाले सभी डिवाइस को बेचने पर भी प्रतिबंध होगा।
 
उन्होंने कहा कि गत शुक्रवार के आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए हर सेमी-ऑटोमेटिक हथियार पर अब प्रतिबंध रहेगा।
 
गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दो क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में की गई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी। हमलावर आस्ट्रेलियाई नागरिक है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नेताओं पर चढ़ा होली का रंग, इस तरह दीं होली की शुभकामनाएं