सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook removes video of New Zealand invaders
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (22:45 IST)

फेसबुक ने न्यूजीलैंड के हमलावर का वीडियो और अकाउंट तुरंत हटाया

Facebook। फेसबुक ने न्यूजीलैंड के हमलावर का वीडियो तुरंत हटाया, टि्वटर पर एक नस्लीय पोस्ट डाली थी - Facebook removes video of New Zealand invaders
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि उसने न्यूजीलैंड में 2 मस्जिदों में हमला करने वाले संदिग्ध बंदूकधारी के लाइव वीडियो को तुरंत हटा दिया था। इस हमले में 49 लोगों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि 28 वर्षीय बंदूकधारी ने नजदीक से लोगों को अंधाधुंध गोली मारते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करने से पहले टि्वटर पर एक नस्लीय पोस्ट डाली थी।
 
सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि पुलिस ने लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होने के तुरंत बाद फेसबुक पर एक वीडियो के बारे में हमें सतर्क किया और हमने फौरन हमलावर के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट और वीडियो हटा दिए।

फेसबुक ने कहा कि हम जैसे ही जानकारी मिल रही है तो इस अपराध और बंदूकधारी की तारीफ या किसी तरह के समर्थन वाले पोस्ट भी हटा रहे हैं।
 
फेसबुक का लाइव वीडियो एक कैमरे से बनाया गया, जो ऐसा लगता है कि बंदूकधारी के शरीर पर लगा था। इसमें बिना दाढ़ी-मूंछ और छोटे बालों वाला व्यक्ति मध्य क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद की ओर जाता दिख रहा है। वह इमारत में घुसता है हर कमरे में जाकर लोगों पर लगातार गोलियां चलाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए आज आएगी BJP के 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट