रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nerve Agent Novichok, British woman's death
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जुलाई 2018 (15:19 IST)

नर्व एजेंट नोविचोक के संपर्क में आई ब्रिटिश महिला की मौत

नर्व एजेंट नोविचोक के संपर्क में आई ब्रिटिश महिला की मौत - Nerve Agent Novichok, British woman's death
लंदन। दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में नर्व एजेंट 'नोविचोक' के संपर्क में आने वाली महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कल कहा कि वह डॉन स्ट्रगेस की मौत से स्तब्ध हैं। डॉन स्ट्रगेस उन दो लोगों में एक थीं, जो पिछले हफ्ते सेलिसबरी प्रांत के समीप अमेसबरी में नर्व एजेंट के संपर्क में आने के बाद बीमार पड़ गए थे।


मे ने कहा, पुलिस और सुरक्षा अधिकारी इस घटना के पीछे के तथ्यों का पता लगाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं जिसकी जांच अब एक हत्या मानकर की जा रही है। उन्होंने स्ट्रेगस के रिश्तेदारों और प्रियजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। स्ट्रगेस के तीन बच्चे थे।

बताया जा रहा है कि स्ट्रगेस और चार्ली रोले उसी नर्व एजेंट के संपर्क में आए थे, जिसका इस्तेमाल मार्च में रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर रासायनिक हमला करने के लिए किया गया था। इस घटना के बाद रूस और ब्रिटेन के कूटनीतिक संबंधों में खटास पैदा हो गई थी।

माना जा रहा है कि स्ट्रगेस और रोले ने एक डिब्बे को छुआ था, जिसमें नोविचोक मौजूद था। इस हमले का मार्च में हुए हमले से कोई संबंध है या नहीं यह बात अब जांच का मुख्य बिंदु है। ब्रिटेन की आतंकवादरोधी पुलिस के प्रमुख असिस्टेंट कमिश्नर नील बसु ने स्ट्रगेस की मौत को स्तब्ध करने वाला और दुखद समाचार बताया। उन्होंने एक बयान में बताया कि स्ट्रगेस के साथ बीमार पड़ने वाले दूसरे व्यक्ति की हालत भी नाजुक बनी हुई है। (वार्ता)