अमेरिकी हमले के लिए सीरिया प्रशासन 'पूर्ण जिम्मेदार' : नाटो
ब्रुसेल्स। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बसर अल असद ही पूरी तरह जिम्मेदार हैं।
स्टॉल्टेनबर्ग ने अपने बयान में कहा कि इस घटनाक्रम के लिए सीरियाई शासन इसके लिए पूर्णरूप से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीरियाई राष्ट्रपति बसर अल असद ही पूरी तरह जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों का उपयोग अस्वीकार्य है और ऐसी घटनाओं पर चुप नहीं बैठा जा सकता है और इनके जिम्मेदार लोगों को इसके प्रति जवाबदेह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षामंत्री ने उन्हें बताया था कि अभी आगे भी ऐसे हमले जारी रहेंगे। (वार्ता)