• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nasa terminal countdown will not occour due to leakage
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (12:35 IST)

हाइड्रोजन रिसाव के कारण उलटी गिनती परीक्षण विफल, तीसरी बार नासा को लगा झटका

हाइड्रोजन रिसाव के कारण उलटी गिनती परीक्षण विफल, तीसरी बार नासा को लगा झटका - Nasa terminal countdown will not occour due to leakage
फ्लोरिडा। ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा) का, विशाल ‘एसएलएस’ रॉकेट को चंद्रमा पर भेजने के लिए किया जाने वाला उलटी गिनती परीक्षण, हाइड्रोजन रिसाव के कारण गुरुवार को विफल हो गया। उलटी गिनती परीक्षण के पहले दो प्रयास भी विफल रहे थे।
 
प्रक्षेपण दल के ईंधन भरना शुरू करते ही रिसाव होने की बात सामने आई। यह तीसरा मौका था जब नासा ने पूर्ण परीक्षण (ड्रेस रिहर्सल) करने का प्रयास किया। यह चंद्रमा के लिए एक परीक्षण उड़ान भेजने से पहले का एक आवश्यक कदम है।
 
इस बार, प्रक्षेपण दल 30-मंजिला स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट के मुख्य चरण में कुछ ‘सुपर-कोल्ड लिक्विड हाइड्रोजन’ और ‘ऑक्सीजन’ को लोड करने में आंशिक रूप से कामयाब रहा। तरल हाइड्रोजन बेहद खतरनाक होता है। परीक्षण से पहले रिसाव संबंधी जांच की गई थी।
 
उल्लेखनीय है कि नासा 322 फुट (98 मीटर) के ‘एसएलएस’ रॉकेट को जून में प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है। इसे चार से छह सप्ताह के मिशन पर चंद्रमा के चक्कर लगाने के लिए भेजा जाएगा। दूसरी परीक्षण उड़ान में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा जाएगा, जिसके 2024 में जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
भरी गर्मी में 12 राज्यों में गहरा रहा है बिजली संकट, क्या है इसका कोयले से कनेक्शन?