• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mothers throws infant, found with face full of ants
Written By
Last Modified: ह्यूस्टन , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (10:53 IST)

खौफनाक! मां ने नवजात को फेंका, चींटियों के बीच घंटों पड़ी रही बच्ची...

atrocity
ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक महिला ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसे अपार्टमेंट परिसर के बाहर चीटिंयों के बीच डाल दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि जब वे बच्ची के पास पहुंचे, उस समय वह चींटियों से ढकी हुई थी। महिला पर अपने बच्चे का परित्याग करने का आरोप लगाया गया है।
 
हैरिस काउंटी के जेल रिकॉर्ड के अनुसार स्प्रिंग की 21 वर्षीय सिडनी वोयताहचिक को कल 20,000 डॉलर के बॉन्ड पर गिरफ्तार किया गया।
 
अपार्टमेंट में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने पिछले गुरुवार को बच्ची को अपार्टमेंट के बाहर देखा। वहां से सिडनी के उस अपार्टमेंट तक खून के दाग पाए गए जहां उसने बच्ची को कुछ ही घंटों पहले जन्म दिया था। जांच के बाद सिडनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
शेरिफ के डिप्टी किमबर्ली थॉमस के अनुसार मां ने अधिकारियों को बताया कि उसे पता नहीं था कि वह गर्भवती है और उसे डर था कि उसके और बच्ची के पिता के बीच यह नवजात शिशु आ जाएगा। बच्ची के पिता पर आरोप नहीं लगाए गए हैं।
 
बच्ची को संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जज इस बात का फैसला करेंगे कि बच्ची का संरक्षण किसे सौंपा जाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सीएम फड़णवीस की पत्नी का कंसर्ट, टिकट बेच रही है पुलिस