1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India China
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2017 (10:43 IST)

अमेरिका बोला, भारत-चीन में हो सीधी बात...

India
वॉशिंगटन। अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह चाहता है कि भारत और चीन साथ बैठें तथा अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए सीधी बातचीत करें। अमेरिका के ऐसा कहने से एक दिन पहले ही भारतीय सीमा प्रहरियों ने लद्दाख में प्रख्यात पांगोंग झील के किनारे भारतीय भू-भाग में चीनी सैनिकों के प्रवेश की कोशिश नाकाम कर दी।
 
यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ, जब भारत और चीन के बीच सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में गतिरोध जारी है। इलाके में भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को एक सड़क का निर्माण करने से रोका और उसके बाद 50 से अधिक दिनों से दोनों देशों के बीच गतिरोध जारी है।
 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीदर नावेर्त ने यहां कहा 
कि हम दोनों पक्षों को साथ बैठने और सीधी बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। नावेर्त से लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच विवाद तथा डोकलाम में जारी गतिरोध के बारे में पूछा गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खौफनाक! मां ने नवजात को फेंका, चींटियों के बीच घंटों पड़ी रही बच्ची...