सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi theory
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 10 जून 2016 (15:48 IST)

मोदी के दृष्टिकोण को अमेरिका ने 'मोदी सिद्धांत' का दिया नाम

मोदी के दृष्टिकोण को अमेरिका ने 'मोदी सिद्धांत' का दिया नाम - Modi theory
वॉशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल में समाप्त हुई अमेरिका यात्रा को ऐतिहासिक करार देते हुए भारत-अमेरिका संबंधों के उनके दृष्टिकोण को 'मोदी सिद्धांत' का नाम दिया है और कहा है कि इस सिद्धांत ने इतिहास की हिचकिचाहट को दूर किया है और यह संबंध वैश्विक कल्याण के लिए काम कर रहा है।
 
दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा देसवाई बिस्वाल ने कहा कि इस सप्ताह की यात्रा और इससे पहले किए गए वर्षों के प्रयास से मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण परिणाम के रूप में वह स्पष्ट एवं दमदार दृष्टिकोण आता है जिसे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तैयार किया।
 
निशा ने कहा कि इस दृष्टिकोण, जिसे मैं 'मोदी सिद्धांत' कहती हूं, ने एक विदेश नीति तैयार की जिसने इतिहास की हिचकिचाहट को दूर किया और दोनों देशों एवं हमारे साझा हितों के बीच समानता को गले लगाया।
 
निशा ने गुरुवार को यहां मोदी यात्रा के सुरक्षात्मक एवं रणनीतिक परिणाम विषय पर चर्चा के दौरान यह बात कही। इस चर्चा का आयोजन एक अमेरिकी थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन और नई दिल्ली के एक थिंक टैंक द इंडिया फाउंडेशन ने किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अल कायदा के 5 संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल