सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. model participating in fashion week has died
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अप्रैल 2019 (11:34 IST)

साओ पाउलो फैशन वीक में कैटवॉक के दौरान गिरा पुरुष मॉडल, मौत

model
साओ पाउलो। साओ पाउलो फैशन वीक के अंतिम दिन शनिवार को कैटवॉक के दौरान ब्राजील का एक मॉडल बेसुध हो कर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
 
संगठन ने एक बयान में बताया कि एसपीएफडब्ल्यू को अभी तत्काल मॉडल टेल्स सोएर्स की मौत की खबर मिली है, वह ओक्सा शो के दौरान अचानक बीमार हो गए। संगठन ने मौत का कारण नहीं बताया है।
 
स्थानीय मीडिया के खबर के मुताबिक, रनवे से जाने के लिए मुड़ने के दौरान 26 वर्षीय मॉडल गिर गया। डॉक्टरों ने तत्काल उसकी चिकित्सा शुरू की। एसपीएफडब्ल्यू ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मालवा-निमाड़ का गढ़ जीतने भाजपा ने उतारे नए योद्धा, मोदी के नाम पर मांग रहे वोट