गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Missile Attack, Syria, Damra Military Airport
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (10:08 IST)

सीरिया में डमरा सैन्य हवाई अड्डे पर मिसाइल हमला

Missile Attack
अम्मान। ईरानी-हिजबुल्ला मिलिसिया ने मंगलवार को कहा कि सीरिया की वायुसेना ने राजधानी दमिश्क के उत्तर-पूर्व सैन्य हवाई अड्डा डूमरा में तीन मिसाइलों को गिराया है। विपक्षी बलों का कहना है कि पूर्वी घोता क्षेत्र के लिए डूमरा हवाई अड्डे का इस्तेमाल सैन्य अभियान के लिए किया।


सीरिया की सरकारी मीडिया ने हालांकि डूमरा पर हमले का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन इससे पूर्व कहा था कि वायुसेना ने होम्स प्रांत के मुख्य शुयुरात हवाई अड्डे से मिसाइलें गिराई हैं। विपक्षी बलों का कहना है कि पूर्वी घोता क्षेत्र के लिए डूमरा हवाई अड्डे का इस्तेमाल सैन्य अभियान के लिए किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नेपाल में भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय के बाहर धमाका