गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump U.S President, Syria
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (11:04 IST)

ट्रंप चाहते हैं जल्द से जल्द हो सीरिया से सेनाओं की वापसी

ट्रंप चाहते हैं जल्द से जल्द हो सीरिया से सेनाओं की वापसी - Donald Trump U.S President, Syria
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि सीरिया से अमेरिका की सेनाएं जल्द से जल्द वापस लौट आएं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप को सीरिया में लंबे समय तक सेनाएं बनाए रखने के लिए मना लिया है इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह बयान जारी किया है।
 
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सराह सैंडर्स ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि अमेरिका के मिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ट्रंप इस बारे में पूरी तरह से साफ रुख रखते हैं कि अमेरिका की सेनाएं जल्द से जल्द वापस लौटें। उन्होंने कहा कि हम आईएसआईएस के पूरी तरह खत्मे और उसकी वापसी को रोकने वाले परिस्थिति के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प हैं। इसके अलावा हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्रीय सहयोगी और साझेदार क्षेत्र की सुरक्षा की वित्तीय और सैन्य जिम्मेदारी लें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रंप को सीरिया में सेनाएं बनाए रखने के लिए मनाया गया : मैक्रों