• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bomb blast near Indian embassy in Nepal
Written By
Last Modified: काठमांडू , मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (10:15 IST)

नेपाल में भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय के बाहर धमाका

नेपाल में भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय के बाहर धमाका - Bomb blast near Indian embassy in Nepal
फाइल फोटो
काठमांडू। नेपाल के बिराटनगर में भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय के बाहर एक बम धमाका हुआ जिससे परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 
 
'काठमांडू पोस्ट' की एक रिपोर्ट के अनुसार मोरांग के एसपी अरूण कुमार बीसी ने कहा कि धमाका सोमवार रात इमारत के पीछे खुली जगह पर हुआ जिससे दीवार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि वे धमाके के कारणों की जांच कर रहे हैं। 
 
जांचकर्ता अधिकारियों को संदेह है कि यह धमाका स्थानीय राजनीतिक समूह के कार्यकर्ताओं ने किया है। पार्टी ने बुधवार को बिराटनगर में सामान्य हड़ताल का आह्वान किया है। विस्फोट के बाद मौके पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 
 
इस बीच, नई दिल्ली में सुरक्षा सूत्रों ने नेपाल से मिली जानकारी पर कहा कि बिराटनगर में भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय के बाहर मामूली विस्फोट हुआ है। 
 
यह एक अस्थायी कार्यालय है जिसे नेपाल और उत्तरी बिहार में बाढ़ के दौरान स्थापित किया गया था और तभी से वहां काम जारी है।
 
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हुआ था और इससे दीवार में छेद हो गया। घटना के समय कोई भी कार्यालय में मौजूद नहीं था। बिराटनगर नेपाल की औद्योगिक राजधानी है और बिहार की सीमा से करीब छह किलोमीटर उत्तर में स्थित है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
संरक्षित क्षेत्रों के बाहर बढ़ रहा है तेंदुए का अनुकूलन