रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain joins ISA before Modi tour
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (07:11 IST)

मोदी के दौरे से पूर्व ब्रिटेन आईएसए में शामिल

मोदी के दौरे से पूर्व ब्रिटेन आईएसए में शामिल - Britain joins ISA before Modi tour
लंदन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे से पहले ब्रिटेन सोमवार को भारत की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल हो गया।
 
कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग 2018 (चोगम) के तहत लंदन स्टॉक एक्सेंज में आयोजित एक समारोह में ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से गठबंधन की सदस्यता की घोषणा की जिसका उद्देश्य 2030 तक सभी के लिए सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा मुहैया कराने के लिहाज से निजी और सार्वजनिक वित्त में एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुटाना है। 
 
ब्रिटेन की साझेदारी में गठबंधन को विशेषज्ञ और सलाह मिलेगी हालांकि इसमें कोई मौद्रिक योगदान नहीं होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पत्नी की पिटाई कर पंखे से लटकाया, बनाया वीडियो