सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. SpaceX is rescheduling its launch of NASA satellite
Written By
Last Modified: केप कनवेरल , मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (09:51 IST)

नासा के नए अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण टला

नासा के नए अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण टला - SpaceX is rescheduling its launch of NASA satellite
केप कनवेरल। नासा का नए ग्रह तलाशने वाले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण मंगलवार को टल गया अब यह दो दिन बाद किया जाएगा। 
 
आज होने वाले प्रक्षेपण के दो घंटे पहले ‘स्पेस एक्स’ ने घोषणा की कि वह अतिरिक्त रॉकेट के विश्लेषण के कारण प्रक्षेपण को टाल रहे हैं। अब इसे बुधवार को किया जाएगा। 
 
टेस के नाम से पहचाने जाने वाला उपग्रह किसी ग्रह की खोज के मद्देनजर सबसे बड़े एवं सबसे नजदीकी तारों को देखता हुआ लगभग पूरे आसमान का सर्वेक्षण करेगा। टेस (टीईएसएस) का पूरा नाम 'ट्रांसपोर्टिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटलाइट' है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
खुशखबर, 7.3 प्रतिशत रहेगी भारत की विकास दर