सीरिया में ईरानी लड़ाकों के अड्डे के पास धमाका
बेरूत। उत्तरी सीरिया में शासन समर्थक ईरानी लड़ाकों एवं सहयोगी शिया लड़ाकों के एक अड्डे के पास शनिवार रात एक भीषण विस्फोट हुआ।
'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि हमले की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है। संभव है कि हवाई हमले के दौरान यह धमाका हुआ हो या गोलाबारूद डिपो में किसी हादसे के कारण धमाका हुआ हो।
निगरानी समूह के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा कि यह इलाका सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के समर्थन में तैनात ईरानी बलों की मेजबानी के लिए पहचाना जाता है। साथ ही फेटेमीयुन ब्रिगेड के अफगानी लड़ाके भी यहां तैनात हैं।