रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. France warns of humanitarian disaster in Syrian city Idlib
Written By
Last Modified: पेरिस , रविवार, 15 अप्रैल 2018 (08:00 IST)

फ्रांस ने चेताया, सीरियाई सेना इदलिब को बना सकती है निशाना

फ्रांस ने चेताया, सीरियाई सेना इदलिब को बना सकती है निशाना - France warns of humanitarian disaster in Syrian city Idlib
फाइल फोटो
पेरिस। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन युवेस ली ड्रायन ने चेतावनी दी है कि सीरिया की सेना आतंकवादियों के नियंत्रण वाले सीरिया के इदलिब शहर को अपना अगला निशाना बना सकती है।
 
ड्रायन ने फ्रांस के साप्ताहिक जर्नल दु दिमानचे को बताया, 'एक नई मानवीय आपदा का खतरा मंडरा रहा है। इदलिब का भविष्य राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से तय किया जाना चाहिए जिसमें आतंकवादियों का निशःस्त्रीकरण शामिल है।
 
उन्होंने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारा मुख्य दुश्मन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अन्य आतंकवादी समूह है जो सीरिया के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर से इक्टठा हो रहे हैं।'
 
ड्रायन ने कहा, 'रूस सीरिया की हकीकत से इनकार करता रहा है और रूस द्वारा बशर अल-असद के संरक्षण को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। रूस वर्ष 2013 और 2017 में सीरिया सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इनकार करता रहा है। यह सच्चाई से मुहं छिपाना है।'
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण किया