शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mike Tyson hits punch to passenger in plane
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (15:24 IST)

माइक टायसन ने विमान में यात्री को मारा घूंसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Mike Tyson
सैन फ्रांसिस्को। पूर्व स्टार मुक्केबाज माइक टायसन विमान में एक सहयात्री को मुक्का जड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैन फ्रांसिस्को से फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरने वाले इस जेट ब्लू विमान में टायसन के व्यक्ति को बार-बार घूंसा मार रहे हैं और उसके सिर से खून निकल रहा है।
 
टायसन के प्रतिनिधियों ने समाचार एजेंसी एपी को एक ईमेल में बताया, 'दुर्भाग्य से, जब मिस्टर टायसन अपनी सीट पर बैठे थे, एक आक्रामक यात्री ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया और उन पर पानी की बोतल फेंक दी।”
 
तकरार से पहले, वीडियो में वह व्यक्ति टायसन की सीट के पास, अपने हाथ हिला कर बात करते दिखाई दे रहा है, जबकि पूर्व मुक्केबाज चुपचाप बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
 

ये भी पढ़ें
PNB में 145 पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी मिलेगी 78000 रुपए