मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mass shooting at music festival on the Las Vegas strip
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (00:33 IST)

लॉस वेगास में 'मौत का कंसर्ट', 58 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल

लॉस वेगास में 'मौत का कंसर्ट', 58 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल - Mass shooting at music festival on the Las Vegas strip
लॉस वेगास। अमेरिका के लॉस वेगास में एक संगीत समारोह के दौरान एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 58  लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आधुनिक अमेरिकी इतिहास में यह गोलीबारी की अब तक की सबसे घातक घटना है। वहीं इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है। वह नेवाडा निवासी है। वह मृत मिला। इससे पहले मैंडले बे की 32वीं मंजिल से गोलीबारी की रिपोर्टों पर स्वैट की एक टीम ने कार्रवाई की। यह होटल कसिनो संगीत समारोह स्थल के बगल में था।
 
लॉस वेगास मेट्रो पुलिस के शेरिफ जोसफ लोमबार्डो ने नेवाडा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारा मानना है कि हमारे पहुंचने से पहले ही व्यक्ति ने खुद को मार लिया।’ जिस कमरे को हमलावर ने किराए पर लिया था उसमें से कम से कम आठ राइफलें मिली हैं।
स्मार्ट फोन से ली गई फुटेज में दिख रहा है कि स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे के थोड़ी देर बाद गोलियां चलने की आवाज आने के बाद लोग चिल्लाने लगे और दहशत में भागने लगे।
पुलिस ने कहा कि पैडॉक लास वेगास से करीब 130 किलोमीटर दूर एक शहर में रहता था। उसने प्रसिद्ध लास वेगास स्ट्रीप में स्थित विशाल होटल के ऊपर से नीचे भीड़ पर गोलीबारी की। वहीं इस्लामिक स्टेट समूह की प्रचार एजेंसी ने कहा कि समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
लोमबार्डों ने कहा कि पैडॉक की एक महिला मित्र के बारे में पता लगा है। इसको एक ऐसी शख्सियत बताया गया है, जो पुलिस के काम की हो सकती है। मैंडले बे के समीप में हजारों प्रशंसक संगीत समारोह में शिरकत कर रहे थे। यह तीन दिवसीय लोकसंगीत उत्सव का हिस्सा है ‘जिसे रूट 91’ के तौर पर जाना जाता है।
 
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने टि्टर पर पीड़ितों और परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि निर्मम त्रासदी से वह बेहद दु:खी हैं जबकि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इसे भयावह हमला करार दिया।
चश्मदीदों ने बताया कि पैडॉक ने पहले देर तक गोलीबारी की और फिर से लगता है कि उसने बंदूक को रीलोड किया और फिर से गोलीबारी की।
 
मोनिक डिकर्फ ने सीएनएन को बताया, ‘हमने कांच टूटने जैसी आवाज सुनी तो हम यहां-वहां यह देखने लगे कि क्या हुआ है और फिर सुना की गोली चली, गोली चली, गोली चली।’ उस समय लोकप्रिय गायक जेसन एल्डीन स्टेज पर थे और जब गोलीबारी शुरू हुई, तब वह अपना संगीत समारोह खत्म करने वाले थे।
 
गोलीबारी की पिछली सबसे घातक घटना जून 2016 में हुई थी। जब ओरलैंडो के एक नाइट क्लब में गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हुई थी। एल्डीन ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से कहा कि वह और उनका बैंड सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने कहा, ये पूरी तरह बुरे लोगों की करतूत...