बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mark Zuckerberg Thiel Donald Trump
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (14:09 IST)

ट्रंप को फेसबुक बोर्ड मेंबर ने दिया चंदा, जुकरबर्ग का समर्थन

फेसबुक डोनाल्ड ट्रंप
फेसबुक बोर्ड मेंबर पीटर और पे पल के सह संस्थापक पीटर थील से सिलिकॉन वेली इस बात को लेकर नाराज़ है कि थील ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में 1.25 मिलियन डॉलर का चंदा दिया। इसके बाद थील को फेसबुक बोर्ड से बाहर निकालने की मांग भी सामने आने लगी है। 


 
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक आंतरिक संदेश (मेमो) भेजकर थील के फैसले का बचाव किया है और उन्हें फेसबुक रखने की वकालत की है।  
 
जुकरबर्ग ने एक लिखा, हम एक ऐसा कल्चर नहीं बना सकते, जो यह कहे कि वह विधितापूर्ण है और फिर देश के आधे लोगों की राय इसमें शामिल न करें कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। 
 
उन्होंने लिखा कि ट्रंप का सर्थन करने के कई कारण हो सकते हैं और इसका मतलब यह नहीं कि जातिवाद, लिंगवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।