रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में संगमरमर की खदान ढही, 22 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (08:12 IST)

पाकिस्तान में संगमरमर की खदान ढही, 22 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक

Pakistan | पाकिस्तान में संगमरमर की खदान ढही, 22 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक
पेशावर। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में संगमरमर की एक खदान ढहने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जियो न्यूज की खबर के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले की जियारत पहाड़ी पर विस्फोट के दौरान संगमरमर की खदान सोमवार को ढह गई थी जिसमें कम से कम 12 खनिकों की मौत हो गई थी।
जिला मोहमंद अस्पताल में 10 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 22 हो गई। मरने वालों में ज्यादातर खनिक और मजदूर हैं। मोहमंद के जिला पुलिस अधिकारी तारिक हबीब ने जियो न्यूज को बताया कि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्‍लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन Corona से संक्रमित