गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Firing from Pakistan along the Line of Control
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (23:37 IST)

LoC : पाक की गोलीबारी में 1 जवान शहीद, 2 घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब

Firing
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में शनिवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के सुबह से मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलाबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।

उन्होंने कहा कि एक सैनिक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। कर्नल कालिया ने बताया कि घायल जवानों को यहां 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, उत्तर भारत में अलर्ट