गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Launching of Nasa spacecraft scrubbed
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (16:29 IST)

उड़ान भरने से ठीक पहले बजा अलार्म और टल गया अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण

उड़ान भरने से ठीक पहले बजा अलार्म और टल गया अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण - Launching of Nasa spacecraft scrubbed
टम्पा। नासा ने तारों के चमचमाते वातावरण और उसके रहस्यों का खुलासा करने के लिए सूर्य की ओर सीधे उड़ान भरने वाले अपनी तरह के पहले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण कल तक के लिए टाल दिया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि विलंब के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन प्रक्षेपण से कुछ मिनटों पहले गैसीय हीलियम अलार्म बजने के बाद इसे टाला गया। इंजीनियर इसकी जांच के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।
 
नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के प्रमुख थॉमस जुर्बुचेन ने कहा कि यह मिशन एजेंसी का 'रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मिशन' में से एक है।
 
नासा ने कहा कि यदि प्रक्षेपण के लिए 60 प्रतिशत स्थितियां अनुकूल होती है तो रविवार को तड़के स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 31 मिनट पर प्रक्षेपण किया जा सकता है।
 
इतिहास में पहली बार सूर्य के करीब आकर मानव रहित जांच का मुख्य उद्देश्य परिमंडल, सूर्य के आसपास के असामान्य वातावरण के रहस्यों का खुलासा करना है।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
सोने की चमक बढ़ी, चांदी 39000 रुपए के पार