मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Judicial custody of YouTuber Jyoti Malhotra extended
Last Modified: हिसार (हरियाणा) , सोमवार, 7 जुलाई 2025 (18:51 IST)

YouTuber ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में हुई पेश

YouTuber Jyoti Malhotra
YouTuber Jyoti Malhotra case : यहां की एक अदालत ने जासूसी के संदेह में गिरफ्तार की गई सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत सोमवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। तैंतीस वर्षीय यूट्यूबर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुई। हिसार पुलिस ने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जेओ’ चलाने वाली मल्होत्रा ​​को 16 मई को गिरफ्तार किया था। हिसार की रहने वाली यूट्यूबर को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। 
 
मल्होत्रा ​​​​फिलहाल न्यायिक हिरासत में है, लेकिन अदालत ने उसकी हिरासत अवधि को बढ़ा दिया है। मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा, उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है और सुनवाई की अगली तारीख 21 जुलाई तय की गई है। तैंतीस वर्षीय यूट्यूबर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुई।
यहां की एक अन्य अदालत ने 9 जून को उसकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया था कि इस मामले में जांच अभी जारी है। मल्होत्रा ​​को 16 मई को गिरफ्तार किए जाने के बाद अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, लेकिन आगे की पूछताछ के लिए पुलिस के अनुरोध पर इस हिरासत अवधि को चार दिन के लिए और बढ़ा दिया था। अदालत ने 26 मई को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था।
 
हिसार पुलिस ने पहले कहा था कि मल्होत्रा ​​के पास किसी भी सैन्य या रक्षा संबंधी जानकारी तक पहुंच होने का कोई सबूत सामने नहीं आया है, लेकिन दावा किया कि वह कुछ लोगों के संपर्क में थी और उसे पता था कि वे पाकिस्तानी खुफिया संगठन के अधिकारी हैं।
पुलिस सूत्रों ने पहले कहा था कि वह नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में थी। दानिश को जासूसी में शामिल होने के आरोप में 13 मई को भारत ने निष्कासित कर दिया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Helmets Rules Change : हेलमेट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फरमान, BIS का बड़ा कदम