बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Japan train company’s apology for 20-second-early departure
Written By
Last Modified: टोक्यो , शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (12:11 IST)

20 सेकंड पहले चली ट्रेन, रेलवे ने मांगी माफी

Japan
टोक्यो। जापान में रेलवे का संचालन करने वाली एक कंपनी ने एक ट्रेन के 20 सेकंड पहले स्टेशन से रवाना होने के कारण यात्रियों को हुई अत्याधिक परेशानी के लिए माफी मांगी है। समय का पालन करने और अपनी शिष्टता के लिए जाना जाने वाला जापान भी इस घटना से हैरान है।
 
टोक्यो और उसके उत्तरी उपनगरों को जोड़ने वाली सुकुबा एक्सप्रेस ट्रेन मिनामी नगरेयामा स्टेशन से 9:44:40 की बजाए 9:44:20 पर रवाना हो गई थी।
 
सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी की ओर से जारी माफी में कहा गया कि यात्रियों को हुई भारी परेशानी के लिए हम बहुत अधिक माफी चाहते हैं। फर्म का कहना है, हालांकि इस संबंध में किसी यात्री ने कोई शिकायत नहीं की है। इस घटना के कारण किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी थी। बुलेट ट्रेन सहित जापान की रेलवे प्रणाली अपनी समयबद्धता के लिए प्रसिद्ध है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रेडियो एंकर बोलीं, सीनेटर ने गलत तरीके से छूआ, जबरदस्ती चूमा