सावधान, अब भी मिसाइल विकसित कर रहा है उत्तर कोरिया
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर मिसाइल परीक्षणों में लगभग दो महीने तक विराम लगाने से ऐसा कोई कोई संकेत नहीं मिला कि उसने अपने हथियारों के विकास को रोक दिया है।
आबे ने आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा कि मेरा मानना है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार विकसित करना जारी रखा है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के शासन के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। प्रतिबंध लगाकर उसे कमजोर करने की जरूरत है ताकि वह खुद बातचीत की पहल के लिए सामने आए।
आबे ने कहा कि वह चीन और रूस सहित क्षेत्र के अन्य देशों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उत्तर कोरिया मिसाइल और परमाणु हथियारों को विकसित करने की महत्वाकांक्षा छोड़ दे। (वार्ता)