शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Japan
Written By
Last Modified: टोकियो , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (12:23 IST)

जापान में 140 घरों में लगी आग

Japan
टोकियो। जापान के तटीय शहर इटोइगावा में गुरुवार को करीब 140 घरों, दुकानों और अन्य इमारतों में आग लग गई जिसमें 5 लोग मामूली रूप से झुलस गए।

 
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी टोकियो से 230 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में 44, 500 की आबादी वाले इटोइगावा शहर के आवासीय इलाके में सुबह आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकलों सहित बचावकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने में सहायता के लिए सेना को भी बुलाया गया। 
 
अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के लिए अथक प्रयास जारी है तथा कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक घटना में 5 लोग मामूली रूप से झुलस गए। घटनास्थल के समीप 363 मकानों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दस करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला