शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Moneylender
Written By
Last Modified: रायपुर , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (12:30 IST)

दस करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला

Moneylender
रायपुर। नोटबंदी के बाद कालेधन के जमाखोरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों के तहत आयकर विभाग ने जब यहां एक साहूकार के यहां छापेमारी की तो 70 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। इसमें 43 लाख रुपए नए नोटों में थे। साथ ही 10.3 करोड़ रुपए की अघोषित आय का भी पर्दाफाश किया।

 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साहूकार ने अब तक कभी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया और न ही कभी उसकी आय का आकलन हो सका है, हालांकि आयकर विभाग की छापेमारी के बाद उसने कबूल किया कि उसकी अघोषित आय 10.3 करोड़ रुपए है।
 
सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में उसके ठिकानों से कुल 70 लाख रुपए नकद जब्त किए गए जिसमें 43 लाख रुपए नए नोटों में थे। आयकर विभाग ने इस साहूकार की पहचान का खुलासा नहीं किया है, क्योंकि जांच अभी जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जाली नोटों की तस्करी मामले में 5-5 साल की सजा