गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jabalia: Israel kills 50 people in air strike at gaza refugee camp
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2023 (07:55 IST)

गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजराइल की एयर स्ट्राइक, 50 की मौत

Israel Hamas war
Israel Hamas war : इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी युद्ध लगातार तेज होता जा रहा है। इसमें अब तक 9,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है। इस बीच फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा कि इजराइली सेना ने एक शरणार्थी शिविर पर एयर स्ट्राइक कर 50 लोगों की जान ले ली। 
 
मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजराइल ने हमला कर दिया। हमले में 50 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, अब तक इस हमले को लेकर इजइल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
 
मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब के विदेश मंत्रालयों ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में जबालिया शरणार्थी शिविर में इजराइल के हमलों की निंदा की है।
 
इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत में नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta