गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel flag in Gaza, netanyahu says- second stage of war started
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (09:57 IST)

गाजा में फहराया इजराइली झंडा, नेतन्याहू बोले- शुरू हुआ युद्ध का दूसरा चरण

netanyahu
Israel Hamas war : इजरा‍इल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास के खिलाफ गाजा में युद्ध का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की और कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी। इस बीच इजराइली थल सेना गाजा में घुसकर इजराइल का झंडा फहराया।
 
टेलीविजन पर एक संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली फौजें बुराई के द्वार को तोड़कर गाजा में घुस चुकी हैं। हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना और अपने अस्तित्व को सुरक्षित करना है। इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को ईरान का साथ मिल रहा है। हमास का 90 फीसदी खर्च ईरान उठाता है।
 
बंधक मुद्दा सुलझाने के लिए हमास तैयार : हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि वह बंधक मुद्दे को सुलझाने के लिए इजराइल के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि अगर इजराइल इस मुद्दे को एक बार में हल करना चाहता है, तो हम इसके लिए तैयार हैं। अगर वह प्रक्रिया को कई दौरों में विभाजित करना चाहता है, तो हम भी तैयार हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि बंधकों के मुद्दे को हल करने की कोशिश के लिए संपर्क किए गए थे, लेकिन इजराइल ने वास्तविक गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने की एकमात्र शर्त यह है कि इजराइल सभी फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त कर दे।
 
ये भी पढ़ें
मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, कैसे पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना