बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ivanka Trump says, Sushma is charismatic Foreign Minister
Written By
Last Updated :न्यूयार्क , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (14:12 IST)

सुषमा से मिलीं इवांका ट्रंप, बताया करिश्माई विदेश मंत्री

सुषमा से मिलीं इवांका ट्रंप, बताया करिश्माई विदेश मंत्री - Ivanka Trump says, Sushma is charismatic Foreign Minister
न्यूयार्क। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से इतर मुलाकात की। इवांका ने सुषमा को करिश्माई विदेश मंत्री बताया।
 
भारत में नवंबर में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने जा रहीं इवांका ने दोनों देशों में महिला उद्यमिता एवं कार्यबल विकास पर चर्चा की।
 
इवांका ने बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, 'हमने अमेरिका और भारत में महिलाओं की उद्यमिता, आगामी जीईएस 2017 और कार्यबल विकास पर चर्चा की।'
 
भारत और अमेरिका 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में जीईएस की सहमेजबानी करेंगे। जीईएस विश्वभर में उभरते उद्यमियों, निवेशकों और व्यापारिक नेताओं की वार्षिक सभा है।
 
उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'मैं लंबे समय से भारत की कुशल एवं करिश्माई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सम्मान करती हूं। उनसे आज मिलना सम्मान की बात है।'
 
भारतीय दूतावास ने यहां एक ट्वीट के जरिए बताया कि सुषमा ने महिला उद्यमिता और भारत में इवांका की आगामी यात्रा पर चर्चा की।
 
सुषमा यहां की सप्ताह भर की यात्रा में उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। उनके सत्र में भाग लेने वाले नेताओं के साथ 20 द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय बैठकें करने की संभावना है।
 
सुषमा 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के एक दिन बाद भारत रवाना होंगी। (भाषा)