बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israeli attack
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (14:18 IST)

हमास की ओर से ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद इसराइल ने किए हवाई हमले

Israeliattack
यरुशलम। इसराइली लड़ाकू विमानों ने इसराइल में ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के जवाब में गाजा में हथियार बनाने के एक ठिकाने पर रातभर हमला किया। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हमले से किसी नुकसान की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। सेना की ओर से कहा गया कि इस्लामी आतंकवादी समूह हमास द्वारा हथियारों पर अनुसंधान और विकास करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकाने को निशाना बनाया गया।

 
मई में हमास के साथ हुए 11 दिनों के युद्ध की समाप्ति के बाद इसराइल द्वारा गाजा पर किया गया यह तीसरा हमला था। हमास द्वारा ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद प्रत्येक हमला किया गया। इन गुब्बारों से इसराइल के किसान समुदाय को नुकसान हुआ था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona के खतरे के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने घटाई यात्रियों की निर्धारित संख्या