• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel's air strike kills 11 people in Gaza Strip
Last Updated :गाजा सिटी , बुधवार, 15 जनवरी 2025 (10:11 IST)

इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे

इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्षविराम समझौते पर सहमत होने के करीब

इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे - Israel's air strike kills 11 people in Gaza Strip
israeli air strikes: गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजराइल (Israel) के हवाई हमले में कम से कम 11 फिलिस्तीनी नागरिकों (Palestinian civilians) की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा में इससे पहले हुए हमलों में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी जिनमें 2 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।ALSO READ: गाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के कम से कम 8 लोगों की मौत
 
इजराइल और हमास संघर्षविराम समझौते के करीब :  हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्षविराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं। वार्ता में शामिल 2 अधिकारियों ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है।ALSO READ: गाजा में इजराइली बंधक का शव बरामद, बराबर में मिला शव बेटे का होने की आशंका
 
एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून हिरासत में