• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Korean President Yoon Suk Yeol detained
Last Updated :सियोल , बुधवार, 15 जनवरी 2025 (10:42 IST)

बड़ी खबर, महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून हिरासत में

यून को हिरासत में लेने के लिए एजेंसी के सैकड़ों कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उनके आवासीय परिसर में प्रवेश किया और लगभग 3 घंटे बाद उन्हें हिरासत में ले लिया

बड़ी खबर, महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून हिरासत में - South Korean President Yoon Suk Yeol detained
South Korean President in custody: दक्षिण कोरिया (South Korean) में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल (Yoon Suk Yeol) को बुधवार सुबह राष्ट्रपति परिसर से हिरासत (custody) में ले लिया गया। यून ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के मुख्यालय में ले जाए जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि इस देश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।ALSO READ: दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ की घोषणा, राष्ट्रपति बोले- कम्युनिस्ट ताकतों से देश की रक्षा जरूरी
 
हिरासत वारंट पर अमल नहीं करने की अपील की थी :  इससे पहले यून के वकीलों ने जांचकर्ताओं को हिरासत वारंट पर अमल नहीं करने की अपील की थी और कहा था कि राष्ट्रपति स्वेच्छा से पूछताछ के लिए पेश होंगे लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।ALSO READ: सीरिया और दक्षिण कोरिया की विद्रोही घटनाओं पर भारत की करीबी नजर
 
उच्च पदस्थ अधिकारियों से संबंधित भ्रष्टाचार जांच कार्यालय ने कहा कि यून को हिरासत में लेने के लिए एजेंसी के सैकड़ों कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उनके आवासीय परिसर में प्रवेश किया और लगभग 3 घंटे बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
 
राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने का एजेंसी का दूसरा प्रयास :  राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने का यह भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी का दूसरा प्रयास था और इस बार येओल के समर्थकों ने कोई खास प्रतिरोध नहीं किया। कई काली एसयूवी कार पुलिस की सुरक्षा में राष्ट्रपति परिसर से बाहर निकलती देखी गईं। बाद में यून को लेकर एक वाहन पास के शहर ग्वाचेओन में भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के कार्यालय में पहुंचा। भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी और पुलिस संयुक्त रूप से यून के मामले की जांच करेंगे कि क्या तीन दिसंबर को यून द्वारा कुछ समय के लिए लागू किया गया 'मार्शल लॉ' विद्रोह के समान था?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta