गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel retaliates against Hamas weapons manufacturing site
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (12:18 IST)

इसराइल ने हमास के हथियार निर्माण स्थल पर किया जवाबी हमला

इसराइल ने हमास के हथियार निर्माण स्थल पर किया जवाबी हमला - Israel retaliates against Hamas weapons manufacturing site
यरुशलम। इसराइल ने गुरुवार को गाजा पट्टी की ओर से दागे गए रॉकेट के जवाब में हमास के हथियार निर्माण स्थल पर हमला किया। इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी। इससे पहले इसराइली सेना ने गुरुवार रात को गाजा में हमले की पुष्टि की थी। आईडीएफ ने गाजा से होने वाली सभी आतंकवादी गतिविधियों के लिए हमास को जिम्मेदार बताया है।
 
आईडीएफ ने टि्वटर पर कहा कि आज गाजा की ओर से इसराइल में रॉकेट दागे जाने के जवाब में आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित एक हथियार निर्माण स्थल के साथ-साथ कच्चे रासायनिक सामग्री के एक उत्पादन स्थल पर हमला किया। आईडीएफ ने गाजा से होने वाली सभी आतंकवादी गतिविधियों के लिए हमास को जिम्मेदार बताया है।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
'इंस्टाग्राम मित्र' ने किया होटल में दुष्कर्म, मां को भेजी अश्लील तस्वीर