गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel parliament desolves, 5th time election in 4 years
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (15:10 IST)

इजराइल की संसद भंग, 4 साल में 5वीं बार देश में होंगे चुनाव

इजराइल की संसद भंग, 4 साल में 5वीं बार देश में होंगे चुनाव - Israel parliament desolves, 5th time election in 4 years
यरुशलम। इजराइल की संसद गुरुवार को भंग कर दी गई और 4 साल से भी कम समय में 5वीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। देश की संसद ने इस संबंध में निर्णय लिया। इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान सरकार के गठन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले यैर लैपिड शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनेंगे। वह 14वें व्यक्ति होंगे जो यह पदभार संभालेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि (निवर्तमान प्रधानमंत्री) नफ्ताली बेनेट इजराइल के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं। उनकी सरकार गठन होने के एक साल बाद ही गिर गई।
 
इजराइल के इतिहास में सबसे लंबे समय 12 साल तक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपदस्थ कर बेनेट की सरकार बनी थी। इसके लिए अलग-अलग विचारधारा की 8 पार्टियां एकजुट हुई थीं।
 
संसद को भंग करने के प्रस्ताव का 92 सदस्यों ने समर्थन किया जबकि किसी सदस्य ने इसका विरोध नहीं किया। आम चुनाव अब 1 नवंबर को होंगे।
ये भी पढ़ें
WHO प्रमुख ने धीमे टीकाकरण पर जारी की चेतावनी, भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर