• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel first posted the wrong map of India, then apologized
Last Updated : शनिवार, 14 जून 2025 (12:11 IST)

इजराइल ने पहले भारत का गलत नक्शा पोस्ट किया, फिर मांगी माफी

Israel posted the wrong map of India
इजराइली सेना ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दर्शाने वाला गलत नक्शा पोस्ट करने के लिए माफी मांगी है और कहा है कि संबंधित मानचित्र ‘‘सीमाओं को सटीक रूप से चित्रित करने में विफल रहा। इजराइली सेना की ओर से मानचित्र पोस्ट किए जाने के बाद भारतीय सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी।

यह नक्शा इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया था जिसमें ईरानी मिसाइलों की रेंज दिखाई गई थी। इस पोस्ट की भारत में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आलोचना की थी।

इस संबंध में एक उपयोगकर्ता ने ‘एक्स’ पर टिप्पणी की। अब आपको समझ में आ गया होगा कि भारत तटस्थ क्यों रहता है। कूटनीति में कोई भी वास्तव में आपका मित्र नहीं होता। जवाब में आईडीएफ ने स्वीकार किया कि मानचित्र सीमाओं को सटीक रूप से चित्रित करने में विफल रहा है।

आईडीएफ ने ‘एक्स’ पर कहा कि यह पोस्ट क्षेत्र का एक चित्रण है। यह मानचित्र सीमाओं को सटीक रूप से चित्रित करने में विफल रहा है। इस छवि के कारण पहुंची किसी भी ठेस के लिए हम क्षमा चाहते हैं। इसने अपने पोस्ट में ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू करने को उचित ठहराया था और साथ ही गलत मानचित्र पेश किया था।

आईडीएफ ने लिखा कि ईरान एक वैश्विक खतरा है। इजराइल अंतिम लक्ष्य नहीं है, यह तो केवल शुरुआत है। हमारे पास कार्रवाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। इजराइली वायुसेना ने भी एक छोटा वीडियो पोस्ट किया जिसमें ईरानी मिसाइलों की रेंज को दर्शाते हुए ऐसा ही नक्शा दिखाया गया। विवाद के बाद भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजर ने ‘एक्स’ पर इस मानचित्र को ‘अनजाने में बनाया गया बुरा इन्फोग्राफिक्स’ करार दिया। राजदूत ने कहा कि उन्होंने नक्शे को हटाने या ठीक करने को कहा है। भारत हमेशा कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह बोले, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय वायुसेना ने दिखाया अद्वितीय पराक्रम