शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel Attacks Hamas Post After Five Rockets Fired From Gaza
Written By
Last Modified: तेल अवीव , रविवार, 31 मार्च 2019 (09:20 IST)

गाजा पट्टी से इसराइल पर दागे गए पांच रॉकेट, इसराइली टैंकों ने दिया जवाब

गाजा पट्टी से इसराइल पर दागे गए पांच रॉकेट, इसराइली टैंकों ने दिया जवाब - Israel Attacks Hamas Post After Five Rockets Fired From Gaza
तेल अवीव। गाजा पट्टी से इसराइल में पांच रॉकेट दागे गए जिसके बाद इसराइली टैंकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।
 
सेना ने ट्विटर पर लिखा, 'गाजा से इसराइल में पांच रॉकेट दागे गए। सेना के अनुसार यह रॉकेट शनिवार को गाजा सीमा के पास इसराइली सेना और फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद दागे गए।
 
उल्लेखनीय है कि इसरा‍इली सेना और फिलीस्तनी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में में तीन फिलीस्तीनी मारे गए थे तथा 244 घायल हुए थे। 
ये भी पढ़ें
तेजी से बढ़ी अमित शाह की संपत्ति, 7 साल में हुई 3 गुना