गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel airforce kills 1500 terrorists, compares Hamas with AI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (12:13 IST)

इसराइली वायुसेना ने 1500 आतंकियों को मार गिराया, कहा- AI भी हमास से ज्यादा मानवीय

israel vs palestine
Israel Hamas war : इसराइली वायुसेना ने मंगलवार को गाजा पट्टी में स्थित हमास के 200 अड्डों पर बड़ा हमला किया। गाजा पट्टी में हमास के 1500 आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं। इस बीच इसराइल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी हमास आतंकियों से ज्यादा मानवीय बताया। 
 
इजराइली सेना ने कहा कि हमास के खिलाफ अभियान में गाजा की संसद और असैन्य मंत्रालय उसके निशाने पर हैं। इजराइली सेना के हवाले से समाचार एजेंसी एपी ने कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं।
 
इसराइल विदेश मंत्रालय का ट्वीट, हमास के आतंकी शैतान, बर्बर और हत्यारे हैं। यहां तक कि AI भी हमास आतंकियों से ज्यादा मानवीय। 
 
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि इस भयावह हमले के लिए पूरी तरह से हमास का समर्थन करने वाले लोग जिम्मेदार हैं।  वे उग्रवादी नहीं हैं, वे स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं, वे आतंकवादी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी (Live Updates)