बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Emmanuel Macron
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (10:39 IST)

मैक्रों ने की घोषणा, सहारा में मारा गया आईएसआईएस का सरगना

EmmanuelMacron
बमाको (माली)। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि सहारा क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू अल-वालिद-अल-सहरावी बुधवार देर रात मारा गया। राष्ट्रपति ने इसे फ्रांस की सेना की एक बड़ी सफलता करार दिया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि सहरावी को फ्रांस के बलों ने मार गिराया है, लेकिन इस संबंध में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

 
कट्टर आतंकवादी की मौत की खबरें माली में करीब 1 सप्ताह से फैल रही है, हालांकि इस क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अल-सहरावी कहां मारा गया। इस्लामिक स्टेट समूह को माली और नाइजर के बीच सीमा पर दर्जनों हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शव की शिनाख्त कैसे की गई। फ्रांस की सेना साहेल क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथियों से लंबे वक्त से लड़ रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
4 दिन बाद फिर देश में कोरोना के 30,000 से ज्यादा नए मामले, मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का महाभियान