• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 15 september
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (12:36 IST)

Live Updates : पाक के आतंकी माड्यूल का भंडाफोड, सभी 6 संदिग्ध 14 दिन की पुलिस रिमांड पर

Live Updates : पाक के आतंकी माड्यूल का भंडाफोड, सभी 6 संदिग्ध 14 दिन की पुलिस रिमांड पर - Live Updates : 15 september
नई दिल्ली। गुजरात में कैबिनेट विस्तार, कोरोनावायरस, अफगानिस्तान में तालिबान राज, मौसम अपडेट आदि मामलों पर आज सभी की नजरें लगी हुई है। पल-पल की जानकारी...
 

12:34 PM, 15th Sep
-दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आमिर और जिशान की पेशी।
-दोनों संदिग्ध आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया।
-दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पाकिस्तानी कनेक्शन का जिक्र किया।
-कहा-जांच के लिए रिमांड जरूरी।

11:12 AM, 15th Sep
-राकेश टिकैत का बड़ा बयान, ओवैसी भाजपा के चचाजान
-यूपी में भाजपा के चचाजान आ गए
-किसानों को बर्बाद करने की साजिश होगी
-टिकैत ने कहा कि भाजपा और AIMIM ए और बी टीम हैं। इन्हें समझने की जरूरत।
 

11:09 AM, 15th Sep
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंजीनियर्स दिवस (अभियंता दिवस) पर सभी अभियंताओं को बधाई दी और कहा कि धरती को बेहतर बनाने और प्रौद्योगिकी के मामले में देश को आधुनिक बनाने में उनके योगदान का धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं।

10:28 AM, 15th Sep
-दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी तट पर एक प्रक्षेपास्त्र दागा है।
-दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि उत्तर कोरियाई प्रक्षेपास्त्र बुधवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर समुद्र की ओर गया। उसने कोई और जानकारी नहीं दी।
-यह प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है जब दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में एक नई क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया था। यह परीक्षण दिखाता है कि अमेरिका के साथ परमाणु कूटनीति में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया अपने शस्त्रागार को मजबूत कर रहा है।

08:53 AM, 15th Sep
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, जिशान कमर और आमिर जावेद को आज दोपहर में अदालत में पेश किया जाएगा।

08:51 AM, 15th Sep
-पाक के आतंकी मॉड्‍यूल का भंडाफोड़, दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी से 6 आतंकी गिरफ्तार
-त्योहारों पर धमाके की थी साजिश
-दिल्ली की एक अदालत ने जान मोहम्मद शेख (47) उर्फ 'समीर', ओसामा (22), मूलचंद (47) और अबू बकर को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।

08:44 AM, 15th Sep
-गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार।
-नितिन पटेल को नए मंत्रिमंडल में बनाए रखा जाएगा या नहीं, इसे लेकर पार्टी में अटकलों का दौरा जारी।
-विजय रूपाणी के नेतृत्व वाले कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री थे नितिन पटेल।
ये भी पढ़ें
सीएम केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली में पटाखों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध