गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Kejriwal tweets, Ban on fire crackers in Delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (13:00 IST)

सीएम केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली में पटाखों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। 
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
 
ये भी पढ़ें
NEET: तमिलनाडु में छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के डर से कर ली आत्महत्या