• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran snubbed Trump threat america and iran
Last Updated : सोमवार, 31 मार्च 2025 (11:43 IST)

ट्रंप की धमकी को ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइलें एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?

ट्रंप की धमकी को ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइलें एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा? - Iran snubbed Trump threat america and iran
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर बमबारी और टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे ईरान ने मिसाइलें तैयार कर लीं। ट्रंप ने कहा कि यदि ईरान परमाणु समझौता नहीं करता, तो हमला होगा। लेकिन जवाब में ईरान ने ट्रंप की धमकी को ठेंगा दिखा दिया है। ईरान ने अपनी मिसाइलें एक्टिव कर दीं हैं। दूसरी तरफ अमेरिका ने हिंद महासागर में बी-2 बमवर्षकों की तैनाती की।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान पर बम बरसाने और टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप की इस धमकी के बाद ईरान की सेना ने हमले की स्थिति में जवाब देने के लिए मिसाइलों को तैयार कर लिया है। तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में अंडर ग्राउंड फैसिलिटी में मौजूद मिसाइलें लॉन्च के लिए तैयार स्थिति में हैं। यह अंडर ग्राउंड फैसिलिटी हमलों का सामना करने के लिए डिजाइन की गई हैं. ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर तेहरान ने अमेरिका के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं किया, तो बमबारी और टैरिफ लगाए जाएंगे। ईरान पर अगर हमला होता है तो संभव है कि शिया देश जवाब में इजरायल या मिडिल ईस्ट में मौजूद अमेरिकी बेस को निशाना बनाए।

पिछले सप्ताह ईरान ने अमेरिका के साथ सीधे बातचीत को खारिज कर दिया था। ट्रंप ने NBC न्यूज को बताया कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे थे। हालांकि उन्होंने इसे लेकर विस्तार से कुछ नहीं कहा। इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर वे समझौता नहीं करते, तो बमबारी होगी। यह बमबारी ऐसी होगी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा। ईरान की ओर से सीधी बातचीत से इनकार करने के बाद यह ट्रंप का पहला बयान है, जो उनकी आक्रामक नीति को दिखाता है।

ट्रंप के टैरिफ की धमकी : ट्रंप ने रूस और ईरान दोनों पर सेकेंडरी टैरिफ की धमकी भी दी। यह एक ऐसा टैरिफ है जो किसी देश के सामान खरीदने वालों को प्रभावित करते हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने वेनेजुएला के तेल खरीदने वालों पर इस तरह के टैरिफ का ऐलान किया था। ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह किस तरह का टैरिफ लगा सकते हैं। अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लिया था। इस डील में ईरान के परमाणु गतिविधियों पर सख्त पाबंदियां थीं, बदले में प्रतिबंधों में राहत दी गई थी। ट्रंप अगर ईरान पर बम गिराने की बात कर रहे हैं तो यह कोई खोखली धमकी नहीं है। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी कर ली है। दरअसल अमेरिका हिंद महासागर में मौजूद डिएगो गार्सिया में बी-2 बमवर्षकों को इकट्ठा कर रहा है। यह सटीक हमलों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टील्थ विमान हैं, जो वायु रक्षा प्रणालियों से बच सकते हैं। मालदीव से यह लगभग 700 किमी दक्षिण में है। इस द्वीप का इस्तेमाल ईरान पर हमले के लिए हो सकता है। पिछले सप्ताह ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अमेरिका ने बेस पर कम से कम पांच बी-2 बमवर्षक तैनात किए हैं।
Edited By: Navin Rangiyal