शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (17:12 IST)

Facebook के खिलाफ जांच शुरू, डेटा दुरुपयोग का मामला

Facebook के खिलाफ जांच शुरू, डेटा दुरुपयोग का मामला | Facebook
कस्टमर्स के डेटा के इस्तेमाल के आरोपों की ब्रुसेल्स और ब्रिटेन के रेगुलेटर्स की तरफ से फेसबुक के खिलाफ औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी गई है। इसमें डिजिटल विज्ञापन में कस्टमर्स के डेटा के इस्तेमाल का आरोप है। यूके के कंपीटिशन एंड मार्केट्स अथॉरिटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि क्या फेसबुक ने सोशल मीडिया या डिजिटल विज्ञापन बाजारों में अपने दबदबे वाली पोजिशन का विज्ञापन डेटा का इस्तेमाल कर उसका दुरुपयोग किया है?

 
ब्रुसेल्स ने भी इस आशय की खबर में कहा है कि वह एंटीट्रस्ट इन्वेस्टिगेशन करने जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या फेसबुक ने यूरोपीय संघ के कानून का उल्लंघन किया है विशेष रूप से विज्ञापनदाताओं से एकत्रित विज्ञापन डेटा का उपयोग करके उन बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए जहां फेसबुक सक्रिय है।
यूरोपीय संघ द्वारा इस बात की भी जांच की जाएगीकि क्या फेसबुक यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन में अपनी ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन सेवा 'फेसबुक मार्केटप्लेस' को अपने सोशल नेटवर्क से जोड़ता है?
ये भी पढ़ें
अब छुट्‍टी के दिन भी जमा होगी सैलरी, 24x7 काम करेगी NACH