मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. NACH to be available on all days, says RBI
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (17:25 IST)

अब छुट्‍टी के दिन भी जमा होगी सैलरी, 24x7 काम करेगी NACH

अब छुट्‍टी के दिन भी जमा होगी सैलरी, 24x7 काम करेगी NACH - NACH to be available on all days, says RBI
मुंबई। रिजर्व बैंक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (NACH) आगामी एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। अब एम्पलाइज का वेतन छुट्‍टी के दिन भी जमा हो सकेगा। अब तक छुट्‍टी के दिन कर्मचारियों का जमा नहीं हो पाता था।
 
NACH भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPSI) द्वारा संचालित थोक भुगतान प्रणाली है। इसके जरिये कई क्रेडिट स्थानांतरण मसलन लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान किया जा सकता है।

इसके अलावा एनएसीएच बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण की किस्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा प्रीमियम भुगतान का संग्रहण भी करता है।
 
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। अभी यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती है।
ये भी पढ़ें
भारत के देशी खाने की संस्कृति ही प्रकृति का संरक्षण है