• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Shaktikanta Das
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (16:33 IST)

RBI गवर्नर की घोषणा, स्पा, सलून, टूर ऑपरेटरों को रेपो दर पर मिलेगा कर्ज

RBI गवर्नर की घोषणा, स्पा, सलून, टूर ऑपरेटरों को रेपो दर पर मिलेगा कर्ज | Shaktikanta Das
मुंबई। स्पा, सलून, टूर ऑपरेटर समेत ऐसे कई कारोबार करने वालों को अब रेपो दर पर कर्ज मिलेगा जिनके लिए अपने ग्राहकों से दूर रहकर कारोबार करना संभव नहीं है।

 
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की आज समाप्त 3 दिवसीय बैठक के बाद बताया कि जिन कारोबारियों के लिए ग्राहकों से दूर रहकर कारोबार करना संभव नहीं है। उन्हें सस्ता कर्ज मुहैया कराने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। इन्हें 3 साल के लिए रेपो दर पर ऋण दिया जाएगा। यह ऋण 31 मार्च 2022 तक बैंकों से लिया जा सकता है। इस समय रेपो दर 4 प्रतिशत है।
 
दास ने बताया कि होटल और रेस्टॉरेंट, ट्रेवल एजेंट, टूर ऑपरेटर और एडवेंचर या हेरिटेज केंद्र, विमानन क्षेत्र में ग्राउंड हैंडलिंग और आपूर्ति श्रृंखला के रूप में सहयोग सेवा देने वाले, निजी बस ऑपरेटर, कारों की मरम्मत करने वाले, कार किराए पर देने वाले, सम्मेलनों और कार्यक्रमों के आयोजक, स्पा क्लिनिक और ब्यूटी पार्लर तथा सलून के ऑपरेटर इस विशेष ऋण का लाभ ले सकेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हैरिस ने मोदी को फोन कर दी सूचना, भारत में कोविड का टीका बनाएगा अमेरिका