शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Facebook will not delete posts describing Corona as man-made
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 मई 2021 (00:52 IST)

Corona को मानव निर्मित बताने वाली पोस्ट नहीं हटाएगी Facebook

Corona को मानव निर्मित बताने वाली पोस्ट नहीं हटाएगी Facebook - Facebook will not delete posts describing Corona as man-made
वॉशिंगटन। फेसबुक ने कहा कि वह अब अपने मंच से उन पोस्ट को नहीं हटाएगी, जिनमें कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 को मानव निर्मित या उसका विनिर्माण किए जाने का दावा किया गया है। कंपनी ने कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर जारी जांच और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श को ध्यान में रखते हुए ऐसा करने का फैसला किया है।

फेसबुक काफी समय से कोविड से जुड़ी गलत सूचना की बाढ़ से निपटने के लिए संबंधित पोस्ट हटाता आ रहा है और उन पर चेतावनी के लेबल लगा रहा था। उदाहरण के तौर पर उसने दिसंबर 2020 में कहा था कि वह टीके से जुड़ी गलत जानकारी को हटा देगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के स्रोत की जांच से जुड़ी अपनी कोशिशों को तेज करने का आदेश दिया है। इसमें परीक्षण के किसी चीनी प्रयोगशाला की तरफ ले जाने की किसी भी तरह की जांच की संभावना शामिल है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona की दूसरी लहर पड़ रही है मंद, उपचाराधीन मामले अब भी हैं अधिक...