गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Internet Explorer will be retired on June 15, 2022
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (16:05 IST)

इंटरनेट एक्सप्लोरर 15 जून 2022 को होगा सेवामुक्त : माइक्रोसॉफ्ट

इंटरनेट एक्सप्लोरर 15 जून 2022 को होगा सेवामुक्त : माइक्रोसॉफ्ट - Internet Explorer will be retired on June 15, 2022
वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह अगले साल 15 जून को अपने ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को सेवामुक्त कर देगा, जो करीब 25 साल से इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को अपनी सेवाएं दे रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी।

माइक्रोसॉफ्ट एज के कार्यक्रम प्रबंधक सीन लिंडर्से ने इस फैसले के बारे में पर कहा, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप अनुप्रयोग सेवामुक्त हो जाएगा और विंडोज 10 के कुछ संस्करणों के लिए 15 जून 2022 से इसका समर्थन बंद हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, विंडोज 10 पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज है। माइक्रोसॉफ्ट एज न केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में एक तेज, अधिक सुरक्षित और अधिक आधुनिक ब्राउजिंग अनुभव है, बल्कि यह पुरानी, ​पारंपरिक वेबसाइटों और अनुप्रयोगों के अनुरूप भी है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Alert: ‘बाउन्सिंग बैक’ भी कर सकता है ‘कोरोना वायरस’