शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. #London, #londonattack, #londonshooting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2017 (01:34 IST)

ब्रिटिश संसद पर आतंकी हमले में एक महिला की मौत

ब्रिटिश संसद पर आतंकी हमले में एक महिला की मौत - #London, #londonattack, #londonshooting
लंंदन। ब्रिटेन में संसद परिसर के निकट आज एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया गया जबकि उसके हमलावर को मार गिराया गया और स्कॉटलैंड यार्ड ने इसे ‘आतंकी घटना’ बताया है। इस घटना में एक महिला की मौत हुई है। हालांकि इससे पहले एजेंसी की खबरों में बताया गया था कि हमले की कोशिश में हमलावर समेत चार लोग मारे गए हैं।

वहीं एक संबंधित घटनाक्रम में वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक हुंदै आई 40 कार ने कई राहगीरों को कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद कार पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के किनारे की लोहे की रेलिंग से टकरा गई। इस भवन में हाउस ऑफ कामंस और लार्डस के साथ-साथ ऐतिहासिक बिग बेन भी है।
 
इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। साथ ही ब्रिज पर लोग गिरे पड़े हुए हैं। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘कोई अन्य सूचना मिलने तक हम इसे आतंकवादी वारदात के तौर पर देख रहे हैं।’ 
खबरों के अनुसार एक व्यक्ति ने मुख्य द्वार से संसद में घुसने की कोशिश की और पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे चेतावनी दी, जिसके बाद कई राउंड की गोलियां चलीं। बाद में इस कथित हमलावर को चादर में लपेटकर देखा गया, जिससे उसके मरने का अंदाजा लगता है।
 
संसद के निकट गोलीबारी भी हुई और इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को कार में ले जाते देखा गया। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘सुरक्षित’ हैं। पार्लियामेंट स्क्वायर में आपात सेवा के हेलीकॉप्टर उतरते दिखाई दिए। इस इलाकों को घेर लिया गया है और यातायात बंद कर दिया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमले में कितने लोग शामिल थे।
 
हाउस ऑफ कॉमंस के नेता डेविड लिडिंगटनप ने कहा कि पुलिस ने कथित हमलावर को मार गिराया है। इसके बाद उन्होंने सत्र स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया गया है और कथित हमलावर को पुलिस बल ने मार गिराया है। हताहतों को ले जाने के लिए फिलहाल मौके पर एयर एंबुलेंस मौजूद हैं।’
 
प्रधानमंत्री थेरेसा ने आपातकालीन बैठक बुलाई : संसद के बाहर हमले की घटना के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आपातकालीन सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगी और इसमें हमले से जुड़े पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। 
      
इस बीच लंदन एंबुलेंस सेवा ने बताया कि उसने वेस्टमिनस्टर पुल पर कम से कम 10 लोगों का इलाज किया है। लंदन एंबुलेंस सेवा के उपनिदेशक पॉलिन क्रानर ने एक बयान में कहा, हम पुष्टि करते हैं कि हमने पुल पर कम से कम 10 लोगों का  इलाज किया है और इस घटना के मद्दनेजर सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट कर रखा है। (एजेंसियां/वेबदुनिया)
चित्र सौजन्य : ट्‍विटर
ये भी पढ़ें
खत्म होंगे उपकर और अधिभार, मोदी मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी