सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi cabinet clear amendments to eliminate cess and surcharges
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 मार्च 2017 (07:50 IST)

खत्म होंगे उपकर और अधिभार, मोदी मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

खत्म होंगे उपकर और अधिभार, मोदी मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी - Modi cabinet clear amendments to eliminate cess and surcharges
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने की दिशा में सीमाशुल्क एवं उत्पाद शुल्क अधिनियम में उपकर और अधिभार से जुड़े संशोधनों को मंजूरी प्रदान कर इन्हें खत्म करने का रास्ता साफ कर दिया। अभी विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर ये लगाए जाते हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके बाद सीमाशुल्क अधिनियम 1962 के विभिन्न प्रावधानों को संशोधित किया जाएगा। इसमें आयात-निर्यात, अधिनियम के उल्लंघन इत्यादि के प्रावधान संशोधित होंगे और इसके कई प्रावधानों को खत्म भी कर दिया जाएगा जिसमें करों की विविधता का प्रावधान भी है।
 
मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962, सीमा शुल्क दर अधिनियम 1975 और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम 1944 में संशोधनों को मंजूरी प्रदान की है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
महिला को सम्मोहित कर ढोंगी बाबा ने किया बलात्कार!