सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. indian student found dead in his room in China
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अगस्त 2021 (20:51 IST)

चीन में अपने कमरे में मृत मिला भारतीय छात्र, कारणों की हो रही जांच...

चीन में अपने कमरे में मृत मिला भारतीय छात्र, कारणों की हो रही जांच... - indian student found dead in his room in China
बीजिंग। चीन के तियानजिन शहर के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा 20 वर्षीय भारतीय छात्र अपने कमरे में मृत पाया गया है। उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। चीन के स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिहार के गया जिले का रहने वाला अमन नागसेन तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का छात्र था। वह 29 जुलाई को अपने कमरे में मृत पाया गया था। अमन की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
अमन उन चुनिंदा भारतीय छात्रों में से एक था, जो कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के दौरान चीन में ही रहे जबकि करीब 23 हजार भारतीय छात्र वीजा संबंधी पाबंदियों के कारण दोबारा चीन नहीं लौट सके।

अमन की मौत के बारे में भारतीय दूतावास और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। उसके शव को स्वदेश लाने की तैयारियां की जा रही है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत और चीन के बीच किसी यात्री उड़ान का संचालन नहीं हो रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर निगम अधि‍कारी की अलमारी से मिले 10.68 लाख कैश, अन्‍य खातों की जांच शुरू